Explore

Search

November 24, 2025 6:16 pm

लेट पहुंचने पर सुपरवाइजर ने मशीन ऑपरेटर की पिटाई

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत गंगानगर में एक मशीन ऑपरेटर को काम पर लेट पहुंचना भारी पड़ गया। नाराज सुपरवाइजर ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी लाठी से पिटाई कर दी। घायल ऑपरेटर ने इसकी शिकायत बेलगहना चौकी में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


बेलगहना चौकी क्षेत्र के नवाडीह खैरझिटी निवासी कृष्णा टेकाम मिक्सर मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम करते हैं। वे गंगानगर में बन रहे एनीकट के निर्माण कार्य में सुपरवाइजर पंकज साहू और बिहारी (निवासी कोटा) की देखरेख में कार्यरत हैं। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे जब कृष्णा टेकाम काम पर पहुंचे, तो सुपरवाइजर पंकज साहू और उसके साथी बिहारी ने उन्हें देर से आने पर फटकार लगाई।

विरोध करने पर दोनों ने कृष्णा के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने लाठी से उसकी पिटाई कर दी। अचानक हुए इस हमले से मशीन ऑपरेटर घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

घटना के बाद घायल कृष्णा टेकाम ने बेलगहना चौकी पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS