Explore

Search

April 19, 2025 7:05 am

जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर (ग्रामीण) ने पंचायत चुनाव हेतु प्रभारियों की नियुक्ति की

बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिप्रेक्ष्य में जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभापति पदों के निर्वाचन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर (ग्रामीण) ने प्रभारियों की नियुक्ति की है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने

बताया कि नियुक्त प्रभारीगण अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

नियुक्त प्रभारीगण इस प्रकार हैं:

1. श्री राजेन्द्र शुक्ला (पूर्व विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी)

2. श्री जितेन्द्र पाण्डेय (पूर्व जिला पंचायत सभापति, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी)

3. श्री आत्मजीत सिंह मक्कड़ (सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी)

4. श्री राजेन्द्र धीवर (जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी)

श्री केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस संगठन पूरी मजबूती से चुनावी रणनीति तैयार कर रहा है और कार्यकर्ताओं की मेहनत से पार्टी अधिकृत प्रत्याशी निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगे।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS