Explore

Search

March 18, 2025 10:33 pm

IAS Coaching

तीन आरोपियों ने दी लूट की वारदात को अंजाम, रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर, 28 फरवरी 2025 – थाना गुढ़ियारी क्षेत्र के गोगांव में एक महिला के घर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 21 तोला सोना, 1 किलोग्राम चांदी के जेवरात और नगदी समेत कुल 21 लाख रुपये का सामान बरामद किया है।रायपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली और लूट का माल बरामद कर लिया गया।

घटना का विवरण

गुढ़ियारी क्षेत्र के सुखराम नगर, गोगांव निवासी पीड़िता टिकेश्वरी रजक ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 फरवरी 2025 की दोपहर करीब 2:30 बजे दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उसके घर में घुसकर उसे बंधक बना लिया। धारदार हथियार की नोंक पर बदमाशों ने महिला से अलमारी की चाबी मांगी और जब चाबी से लॉकर नहीं खुला तो लोहे की रॉड से तोड़कर जेवरात और नगदी लूटकर फरार हो गए।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र, रायपुर श्री अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम गठित की गई। पुलिस ने 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया और तकनीकी अनुसंधान के जरिए आरोपियों की पहचान की।

लूट की योजना ऐसे बनी

मुख्य आरोपी सुनील चौहान उर्फ अप्पू पहले से ही पीड़िता को जानता था और उसे इस बात की जानकारी थी कि उसके घर में लाखों रुपये के गहने और नगदी रखे हुए हैं। इस जानकारी के आधार पर सुनील ने अपने साथियों विक्रम सिंह चौहान और तीरेन्द्र चौहान के साथ मिलकर दो महीने पहले लूट की योजना बनाई। घटना से आठ दिन पहले आरोपियों ने पीड़िता के घर की रेकी की और वारदात के दिन सुनील चौहान ने आमापारा चौक स्थित उसकी दुकान के पास रहकर निगरानी रखी, जबकि विक्रम और तीरेन्द्र ने घर में घुसकर लूट को अंजाम दिया।

तीनों आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 21 तोला सोना, 1 किलोग्राम चांदी, एक हीरे की अंगूठी, नगदी रकम, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त किया है। लूट में प्रयुक्त दोपहिया वाहन भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास

• विक्रम सिंह चौहान पहले भी हत्या के इरादे से अपहरण के मामले में थाना सुपेला से जेल जा चुका है।

• तीरेन्द्र चौहान थाना जामुल में मारपीट के मामले में पूर्व में जेल निरुद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. सुनील चौहान उर्फ अप्पू (42 वर्ष) – निवासी शांतिनगर, दुर्ग

2. विक्रम सिंह चौहान उर्फ दिवस (29 वर्ष) – निवासी साई नगर बघेरा, दुर्ग

3. तीरेन्द्र चौहान उर्फ बंटी (28 वर्ष) – निवासी शंकर नगर, जामुल, दुर्ग

पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका

इस कार्रवाई में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा (थाना प्रभारी गुढ़ियारी), उपनिरीक्षक सतीश कुमार पुरिया, सउनि प्रेमराज बारिक समेत कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More