बिलासपुर।बिल्हा जनपद में दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने संयुक्त रूप से कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।कलेक्टर और एसपी ने मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों की सराहना की।

कलेक्टर और एसपी ने भरारी, बेलतरा और पेंड्रीडीह के मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान प्रक्रिया को परखा। इस दौरान मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, और लंबी कतारों में खड़े होकर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे। कलेक्टर ने मतदाताओं से बातचीत कर उनकी राय जानी और मतदान दलों से भी मुलाकात कर मतदान प्रतिशत और अन्य जानकारियां लीं।

बिल्हा में बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी अवलोकन किया गया। चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, और प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार लगभग 70 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है।
मतदान के सफल और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर प्रशासन ने संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर और एसपी ने मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों की सराहना की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी मौजूद रहे।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief