Explore

Search

October 25, 2025 1:04 pm

सुपर मार्केट में चोरी, नकदी और मेकअप का सामान ले उड़े चोर

बिलासपुर। तिफरा स्थित काली मंदिर के पास सांई सुपर मार्केट में चोरों ने धावा बोलते हुए 10 हजार रुपये नकद और मेकअप का सामान चुरा लिया। चोर टीन शेड उखाड़कर दुकान में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तिफरा के अभिलाषा परिसर में रहने वाले नितिन वर्मा की सांई सुपर मार्केट नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी की रात वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह करीब नौ बजे जब वे दुकान पहुंचे और ताला खोलकर अंदर गए, तो सामान बिखरा पड़ा था। काउंटर का गल्ला खुला हुआ था, जिसमें रखे 10 हजार रुपये गायब थे। इसके अलावा मेकअप का सामान भी चोरी हो गया था।

नितिन वर्मा ने तुरंत सिरगिट्टी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आशंका जताई कि चोर गिरोह ने टीन शेड उखाड़कर दुकान में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। दुकान के आसपास के क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS