बिलासपुर। सिम्स अस्पताल से बाइक चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली गई है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।





मगरपारा निवासी सुमित कुमार यादव (24) पांच नवंबर 2023 को अपने पड़ोसी को अस्पताल में भर्ती कराने सिम्स आए थे। भर्ती कराने के बाद जब वे बाहर निकले, तो उनकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली, तो उन्होंने चार जनवरी 2024 को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गोंडपारा में रहने वाला राहुल यादव (20) चोरी की बाइक पर घूम रहा है। पुलिस ने राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकार किया कि उसने 27 खोली निवासी हरीश मरकाम (26) के साथ मिलकर सिम्स से बाइक चुराई थी।
पुलिस ने राहुल यादव और हरीश मरकाम को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अस्पताल की पार्किंग से बाइक चोरी की थी और उसे पहचान छिपाकर इस्तेमाल कर रहे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है, साथ ही यह भी पता लगा रही है कि आरोपियों ने पहले भी ऐसी वारदातें की हैं या नहीं।




प्रधान संपादक