Explore

Search

January 26, 2026 10:36 am

वेलेंटाइन डे पर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, इलाके में सनसनी

बिलासपुर। प्यार का दिन वेलेंटाइन डे, जहां प्रेमी जोड़े अपने रिश्ते को मजबूत करने की कसमें खाते हैं, वहीं बिलासपुर में एक प्रेम कहानी का अंत दिल दहला देने वाला साबित हुआ। चकरभाठा थाना क्षेत्र के परसदा रेल लाइन पर एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मरने वालों की पहचान के बाद मामला स्पष्ट होगा।



घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है, लेकिन अन्य संभावनाओं की भी जांच की जा रही है।

पुलिस प्रेमी युगल के इस आत्मघाती कदम के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है। शुरुआती जांच में इसे प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन यह भी संभव है कि किसी अन्य कारण से दोनों ने यह कठोर फैसला लिया हो। क्या समाज या परिवार ने उनके रिश्ते को अपनाने से इनकार कर दिया था? क्या वे किसी मानसिक तनाव से गुजर रहे थे? पुलिस इन सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।


फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस दर्दनाक प्रेम कहानी के पीछे की असली वजह सामने आएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS