Explore

Search

July 7, 2025 3:17 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की अगुवाई में. ट्रैक्टर रैली कल

असली छत्तीसगढ़ीया सच्चा कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक के समर्थन में विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अगुवाई में सकरी से लिगिंयाडीह तक होगा रैली का आयोजन.

बिलासपुर. कल बुधवार को नगर निगम के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक एवं नगर निगम के अंतर्गत सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के किसान भाई-बहन और आम जनता शामिल होंगे.

इस कार्यक्रम में भूपेश बघेल के साथ बिलासपुर शहर के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन, विधायक .जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, ब्लॉक, जिला प्रदेश पदाधिकारीगण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यगण, पूर्व जनपद अध्यक्ष, सभापति, जनपद सदस्यगण, नगर निगम्, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ, पार्षद गण, पूर्व एल्डरमेन, प्रतिनिधि, सरपंच संघ, प्रतिनिधि, बूथ अध्यक्ष, प्रभारी, जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस जन्, यूथ कांग्रेस एन.एस.यू.आई, महिला कांग्रेस, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, युवा मितान क्लब, एवं समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सदस्यगण शामिल होंगे ।


ट्रेक्टर रैली का रूट चार्ट

वार्ड- 1 बजरंग नगर ग्राउंड से प्रारंभ मुख्यमार्ग उस्लापुर पार कर बायपास रोड से नर्मदा नगर मेन रोड सेंट फ्रांसिस स्कुल चौक से घुरु रेल्वे फाटक पार कर अमेरी बस्ती सतनाम चौक अंजना मुलकलवार निवास होते हुए घुरु माता चौरा चौक MGM स्कुल रोड से बजरंग चौक यदुनंदन नगर मेन बाजार रोड बजरंग स्वीट्स मुख्य मार्ग काली मंदिर तिफरा गुम्बर पेट्रोल पम्प से शारदा मंदिर परसदा परसदा बस्ती केलऊ दुकान चौक ट्रांस्पोर्ट नगर सिरगिट्टी मेन रोड बन्नाक चौक सिरगि‌ट्टी गुरुगोविंद नगर पुष्पेन्द्र साहू के घर से होते हुए अंडर ब्रिज बाहर राईट टर्न- सोलापुरी माता चौक तितली चौंक हेमू कालोनी चौक पावर हाऊस चौक देवरी खुर्द मोड पुलिस चौकी मोड़ से गदा चौक देवरी खुर्द पुनः वापसी मेन रोड गुरूनानक चौक तोरवा छठघाट पुल से मोपका चौक मेन रोड हो कर लिंगियाडीह बसत विहार मेन रोड के सामने समापन ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS