बिलासपुर। ज्यादा मुनाफे के लालच में चकरभाठा क्षेत्र की एक एमबीए छात्रा 23 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। रामा वैली, बोदरी में रहने वाली अंकिता साहू (25), जो एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं, ने रेंज साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अंकिता ने पुलिस को बताया कि 13 जनवरी की शाम उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को क्रिप्टो करंसी ट्रेडिंग से जुड़ा प्रतिनिधि बताते हुए निवेश पर भारी मुनाफे का लालच दिया। झांसे में आकर छात्रा ने शुरुआत में 10 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। कुछ ही समय बाद उनके खाते में 1,500 रुपये का फर्जी मुनाफा दिखाया गया, जिससे उनका भरोसा बढ़ गया।
इसके बाद ठगों ने छात्रा को एक ऑनलाइन कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को कहा और बताया कि कॉन्ट्रैक्ट के नियमों के तहत निवेश की गई राशि कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने से पहले वापस नहीं ली जा सकती। ठगों की बातों में आकर अंकिता ने अलग-अलग बैंक खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी। निवेश की रकम जुटाने के लिए छात्रा ने न केवल अपने खाते से बल्कि अपनी मां अंबिका साहू और बहन अस्मीता साहू के बैंक खातों से भी पैसे ट्रांसफर किए।
जब छात्रा ने निवेश की गई राशि और मुनाफा वापस मांगने की कोशिश की तो ठगों ने कमीशन के तौर पर अतिरिक्त रकम जमा करने की मांग की। इस पर अंकिता को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी।
अंकिता की शिकायत के आधार पर रेंज साइबर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इसे एक सुनियोजित साइबर ठगी का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि ठगों का पता लगाने के लिए बैंक खातों और ट्रांजेक्शन की निगरानी की जा रही है।

साइबर ठगी से बचने की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान कॉल और मैसेज के जरिए मिलने वाले निवेश के प्रस्तावों से सतर्क रहें। क्रिप्टो करंसी या अन्य ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करने से पहले पूरी जानकारी जुटाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर दें।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief