निगम की कार्रवाई लगातार जारी, फूटपाथ पर कब्जा,सड़क पर रखकर ट्रैफिक बिगाड़ रहे व्यवसायी

बिलासपुर- नगर पालिक निगम ने फूटपाथ और सड़क पर अवैध रूप से रखें 238 दुकानों के साइन बोर्ड को जब्त कर लिया है। समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने पर निगम ने यें कार्रवाई की। निगम ने सभी आठ जोन क्षेत्र में आज एक साथ अभियान चलाया गया। दुकानदारों से 16000 जुर्माना भी वसूला गया है।

दुकानों में नाम लिखे हुए बोर्ड को फूटपाथ और बीच सड़क पर रख देते है जिससे पैदल आने जाने वालों को परेशानी और ट्रैफिक में व्यवधान उत्पन्न होता है। निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर नगर निगम ने इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए शहर से 238 ऐसे साइन बोर्ड को जब्त किया है। भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसकी भी चेतावनी दुकानदारों को दी गई है। इसके अलावा दुकान से बाहर सड़क और फूटपाथ पर सामान रखकर यातायात व्यवस्था में खलल डालने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है।

यातायात व्यवस्थित हो सकें और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े,इसके लिए नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्गों और बाज़ारों में किए जा रहें अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

निगम का अभियान जारी है
नगर निगम शहर की सड़कों और फूटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराने लगातार अभियान चला रही है। रोजाना ऐसे दुकानदार जो अपना सामान फूटपाथ और सड़क पर रखते हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह सड़क पर ठेला गुमटी लगाने वालों को भी हटाया जा रहा है। निगम कमिश्नर अमित कुमार ने सभी जोन और अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है की किसी भी सूरत में फूटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण ना हों। कार्रवाई के अलावा निगम द्वारा दुकानदारों को समझाइश भी दिया जा रहा है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief