राजनांदगांव। महापौर चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह व सांसद संतोष पांडेय की उपस्थिति में नाम-निर्देशन पत्र जमा किया। इस दौरान वरिष्ठ नेता खूबंद पारख, भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, पूर्व अध्यक्ष रमेश पटेल, सहकारी बैंक के अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल व पूर्व महापौर अजीत जैन भी मौजूद थे।

सभी ने निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा को नामांकन फार्म सौंपा। इसके बाद सभी नेता कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए शिवनाथ वाटिका पहुंचे। कुछ देर बाद वहां से नामांकन रैली निकाली जाएगी जो गुरुद्वारा के पास समाप्त होगी। इसके पहले कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा व अन्य नेताओं के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief