बिलासपुर ।गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) का एकादश दीक्षांत समारोह 15 जनवरी, 2025 को अपराह्न 3 बजे रजत जयंती सभागार में आयोजित किया जाएगा। समारोह की मुख्य अतिथि भारत गणराज्य के उपराष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनखड़ जी होंगे। इस अवसर पर महामहिम उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी डॉ. (श्रीमती) सुदेश धनखड़ जी भी उपस्थित रहेंगी। प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल, कुलपति, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
विश्वविद्यालय के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका जी तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी होंगे। इस अवसर पर डॉ. अतुल भाई कोठारी जी, राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीताराम जी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम की भव्यता एवं गरिमा को दृष्टिगत रखते हुए कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपूर्ण विश्वविद्यालय प्रांगण तथा विशेष रूप से समारोह स्थल रजत जयंती सभागार में अतिथियों एवं अन्य आगंतुकों के लिए विशेष प्रबंध किये गये हैं।उक्त जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने बताया कि
कोनी मुख्य मार्ग से विश्वविद्यालय परिसर तक 07 स्वागत द्वार बनाये गये हैं। देश के इस प्रकार विद्यार्थी एवं अभिभावकों की कुल संख्या 554 है। सर्वप्रथम आयोजन स्थल पर अतिथिगणों के साथ कार्यपरिषद एवं विद्यापरिषद सदस्यों तदुपरांत विद्यार्थियों के साथ
अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठविभिन्न स्थानों सेके विभिन्न स्थानों से दीक्षांत समारोह में शामिल होने पधारे 277 विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक शामिल होगे ।
उक्त समारोह में सत्र 2022-23 एवं 2023-24 की विभिन्न परीक्षाओं (स्नातक, स्नातकोत्तर, पत्रोपाधि आदि) में उत्तीर्ण 2933 एवं 2926 के साथ कुल 5859 छात्र- छात्राओं को उपाधि दिये जाने की घोषणा की जाएगी। वहीं 2022-23 की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 78 एवं 2023-24 की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 77 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय स्वर्ण मंडित पदक, 09 दानदाता पदक, 01 गुरु घासीदास पदक व 01 कुलाधिपति पदक सहित 85 पदक प्रदान किये जाएंगे। 2022-23 के 49 एवं 2023-24 के 73 के साथ कुल 122 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी।
दो छात्राओं को मिलेगा गुरु घासीदास पदक
सत्र 2022-2023 में कुमारी मैथिली तिवारी, बीएससी गणित तथा 2023-24 में कुमारी साह्नवी झा, बीटेक आईटी को गुरु घासीदास पदक से सम्मानित किया जाएगा।
विद्यापीठवार विश्वविद्यालय स्वर्ण मंडित पदकों का विवरण-


दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास
ग्यारहवें दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास विश्वविद्यालय के रजत जयंती सभागार में मंगलवार दिनांक 14 जनवरी, 2025 को अपराह्न 1 बजे से आयोजित है। समारोह में स्वर्ण पदक एवं पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों एवं शोधार्थियों को पूर्वाभ्यास हेतु प्रातः 11 बजे उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।
दीक्षांत समारोह में प्रदान की जाने वाली शोध उपाधि की संख्या |




आयोजन के लिए 18 समितियां
दीक्षांत समारोह हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इनमें समस्त तैयारियों एवं व्यवस्था हेतु विभिन्न समितियों के मध्य समन्वय एवं कार्य संचालन हेतु- प्रोफेसर मनीष श्रीवास्तव को संयोजक एवं प्रो. एम.एन. त्रिपाठी व डॉ. संपूर्णानंद झा को सह- संयोजक बनाया गया है।
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में राज्य विश्वविद्यालय के दौरान दो राष्ट्रपति श्री ज्ञानी जैल सिंह तथा डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम व केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रूप में उन्नयन के उपरांत श्री रामनाथ कोविंद एवं श्रीमती द्रौपदी मुर्मू पधार चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि स्थापना के बाद यह पहला अवसर है जब गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में देश के उपराष्ट्रपति महोदय का आगमन हो रहा है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief