बिलासपुर। शिक्षा के मंदिर में अध्ययन अध्यापन के दौरान व्यवधान खड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर तखतपुर पुलिस ने भूपेश बघेल सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। भूपेश सहित चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा-296,351(2),333,3(5), BNS अपराध दर्ज कर लिया है।





नए साल केे दूसरे दिन दो जनवरी को ज्योति साहू ने लिखित आवेदन पेश कर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि ज्ञान ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल करगीकला में दोपहर के वक्त तकरीबन 03.30 बजे भूपेश बघेल अपने तीन साथियों समीर दिनकर, सोमेश्वर दिनकर, राहुल मरावी ग्राम बघेलकापा के साथ स्कूल कैम्पस पहुंचे। तब चारों के हाथ में डंडा था। डंडा लहराते हुए शिक्षकों व बच्चों के साथ अभद्रता करने लगे। साथ ही गंदी-गंदी गालियां देने लगे। गालियां भी ऐसी कि बच्चे सुनकर अवाक रह गए थे। यही नहीं चारों डंडा लहराते हुए हुज्जतबाजी कर रहे थे साथ थी शिक्षकों व बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। शिकायकर्ता के आवेदन पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 296,351(2),333,3(5) के तहत भूपेश बघेल व साथियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्व किया कर लिया है।। चारों आरोपियों के ख़िलाफ़ 151 के तहत जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है।




अपराधियों के खिलाफ बरत रहे सख्ती, किसी को नहीं छोड़ेंग- एसपी रजनेश सिंह
बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह का कहना है कि शिक्षा के परिसर को या फिर स्कूल कैम्पस को हर हाल में सुरक्षित रखा जाएगा। बच्चे व शिक्षक अध्ययन अध्यापन के लिए वहां पहुंचते हैं। स्कूल कैम्पस में स्कूली बच्चों व शिक्षकों के खिलाफ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देना गंभीर बात है। अपराधी चाहे कितना ही बड़ा क्यों ना हो, बख्शे नहीं जाएंगे। कानून अपना काम गंभीरता और कड़ाई से करता रहेगा।


प्रधान संपादक