Explore

Search

January 22, 2025 7:24 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

जाँच का विषय है कवासी लखमा की जवाबदेही कहा तक बनती है ED को निष्पक्ष होना और दिखना चाहिए -पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस बाबा

छत्तीसगढ़ में हुए बहु चर्चित शराब घोटाले में ED को दिए कवासी लखमा के बयान पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने टी एस सिंह देव ने कहा है की कवासी लखमा ना लिख पाते है ना पढ़ पाते है ए सभी जानते है ।अब ए तो जाँच का विषय है की उनकी जवाबदेही कहाँ तक बनती है ।यह तो प्रक्रिया तय करेगी ।गौर तलब हो की कवासी लखमा ने इस शराब घोटाले में ए पी त्रिपाठी को मास्टर माइंड बताया है ।उन्होंने कहा की उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला है ऐसा कोई घोटाला हुआ है ।

उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी ।वे लिखना पढ़ना जानते ओएसडी फाइल लेकर आते थे जहाँ बोलते वहाँ वो साइन कर देते थे ।पूर्व उप मुख्य मंत्री श्री सिंह देव ने आगे कहा कि एक जाँच जो पहले से चल रही थी उसे ED ने आगे बढ़ाया उस पर कवासी लखमा का भी बयान लिया गुण दोष के आधार पर आगे कार्यवाही करेगी ED ।उन्होंने कहा की सभी जानते है कि किसी भी मंत्री के पास अधिकारियो का एक तबका रहता है जो नियम कानून के मुताबिक फाइल देखते है आगे उस अपना कमेंट्स करते है तब फाइल मंत्री के पास बढ़ाते है ।इस प्रक्रिया के तहत नीचे से विभाग के अधिकारियो ने उस पर टीप लिखी होगी उसकी कानून के हिसाब से वैधानिकता लिखी होगी उसके हिसाब से मंत्री उस पर साइन किया होगा वो जाँच का विषय है ।किस हद तक किसकी जवाबदेही बनती है ।ए जाँच एजेंसी तय करेगी ।श्री सिंह देव ने कहा कि शराब के संदर्भ में आज़ भी हम लोग सुनते है कि की उन्नीस बीस चल रहा है ।लेकिन आज ED वहाँ जाँच के लिए नहीं जा रही है ।उन्ही के ऊपर क्यो जाँच कर रही है ।आज़ के तथ्यों की जानकारी ली जा रही है क्या जब नहीं ली फ्रीजाती तब ऐसा लगता है की किसी एक पक्ष और एक पार्टी के लोगो को टारगेट किया जा रहा है। इसलिए ए बाते आती है ।निष्पक्ष कार्यवाही हो रही होती की जहाँ गड़बड़ी हो रही वहाँ ED पहुँच जा रही है तो ऐसी बाते नहीं होती गड़बड़ियों की बाते तो आज़ भी हम सुन रहे है सही हो ग़लत इसके तथ्य नहीं है उनके पास लेकिन सुनने की बात है तो आज़ भी सुनते है ।उन्होंने कहा की ED को निष्पक्ष होना और दिखना चाहिए।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More