Bilaspur । भारतीय सिन्धु सभा, द्वारा संस्था की आम बैठक बिलासपुर स्तिथ स्थानीय होटल बंसीवाला मे दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
जिसमे महामंत्री राम सुखीजा द्वारा सिंधी समाज के ईष्ट देव श्री झूलेलाल साईं जी का स्मरण करते हुए जय उदघोष कर संस्था के उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया गया।
संस्था के अध्यक्ष शंकर मनचंदा द्वारा सदस्यों को दीप पर्व, दीपावली की सभी को शुभकामनाए व बधाई दी गई।
व संस्था के पूर्व आयोजित कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान समारोह की समीक्षा भी की गई, जिसमे सभी सदस्यों के बीच आय – व्यव का ब्यौरा दिया गया।
आभार प्रदर्शन महामंत्री राम सुखीजा द्वारा किया गया।
बैठक मे धनराज आहूजा, रमेश लालवानी,हरीश भगवानी, प्रतापराय आईलानी, मोहन जैसवानी, शंकर मनचंदा, मनोहर थारवानी, नरेंद्र हरियानी, सतीश लाल,जगदीश जिज्ञासी,मुकेश विधानी, कैलाश आयलानी,हरीश कोडवानी, नन्दलाल पोपटानी, विनोद रायकेश, अमर चावला,हरगुन करड़ा,नन्दलाल लाहोराणी, शंकर नागदेव, गुरुबक्श जैसवानी,जगदीश नागदेव, दिलीप मनवानी, सुरेश जीवनानी, विनोद जीवनानी, सोनू गाँधी, धीरज रोहरा, राम चावला, राम सुखीजा,इत्यादि सदस्य उपस्थित थे.।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief