Explore

Search

October 9, 2024 11:28 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बहतराई मे सरकारी जमीन को राजस्व रिकार्ड मे निजी करवा और खसरा नंबर बदलवाकर अवैध मकानों का सरोज विहार बनाने का बड़ा खेला,राजस्व अधिकारियो के लिए बड़ी चुनौती,सरकारी जमीन बचाने और कब्ज़ा हटाने की,सीमांकन रिपोर्ट मे भी सरकारी जमीन पर कब्जा का उल्लेख

महुआ शराब रखकर बिक्री करते तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

अजय गवेल,

सक्ती/ मालखरौदा। मालखरौदा पुलिस के इन दिनों लगातार किए जा रहे अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही को लेकर अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल है इस बार मालखरौदा पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग गांवों से अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मालखरौदा थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब तथा नशीले पदार्थों की बिकी के रोकथाम एवं उसमें संलिप्त व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भा०पु०से०), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री रमा पटेल एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुवर के द्वारा लगातार कार्यवाही हेतु दी जा रही दिशा निर्देशों के परिपालन में दिनाँक 16.09.2024 को तथा दिनाँक 17.09.2024 को तीन अलग अलग जगहों पर जरिये मुखबीर से की सूचना पर अलग-अलग टीम गठित कर तथा हमराह स्टाफ एवं गवाहों के शराब रेड कार्यवही करने पर आरोपी 01. महेन्द्र कुमार खुंटे पिता परस राम खुटे उम्र 24 वर्ष साकिन कुरदा थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) कि घर के पीछे परछी से अलग-अलग बाटल व जरिकेन में भरा कुल 08 लीटर। 02 शकर लाल निराला पिता हीरा राम निराला उम्र 48 वर्ष साकिन नवापारा थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) के घर के आँगन से 06 लीटर तथा 03. गीता बाई जाटवर पति स्व० बसत कुमार जाटवर उम्र 49 वर्ष साकिन अण्डा थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) के घर के सामने 06 लीटर हाथ भ‌ट्ठी से बना कच्ची महुआ शराब कुल 20 लीटर कीमती 2000-/ रूपये को आरोपीयों के कब्जे से अवैध रूप से बिकि हेतु रखने पाये जाने से तीनों आरोपीयों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर दिनोंक 17.09 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मालखरीदा निरीक्षक श्री राजेश पटेल, उ०नि० सी०पी० कवर, सहायक उनि राधेश्याम राठौर, प्र०आर० योगेश्वर बजारे, अश्वनी जायसवाल, आरक्षक प्रमोद सोनंत नान्ही यादव, महेन्द्र कवर, सहदेव यादव, सेत राम पटेल, हरीश चन्द्रा, शत्रुहन साहू, महिला आरक्षक गीतोंजली चन्द्रा व पुष्पा सिदार का विशेष योगदान रहा

CBN 36
Author: CBN 36

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad