Explore

Search

July 9, 2025 2:03 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की किरण मयी  नायक ने मुख्यमंत्री से की गुजारिश..!सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो गया है शीघ्र नियुक्ति करें..!

लड़कियों को शादी से पहले जल्दबाजी नहीं करने और भागकर शादी नहीं करने की दी सलाह

कहा ऐसी शादी फिल्में भूत की तरह उतर भी जाता है

बिलासपुर ।छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की न्यायपीठ ने बिलासपुर में गुरुवार को सुनवाई की है। इस दौरान आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने 37 मामले को सुनवाई की। कई मामलों में समझाइए दी गई और किसी प्रकरण में कार्यवाही को लेकर अनुशंसा की गई। उन्होंने छत्तीसगढ़ महिला आयोग के  अध्यक्ष के रूप में 4 साल पूरा होने पर अपने अनुभव भी साझा किया

उन्होंने बताया कि बिलासपुर में उनकी 16वीं सुनवाई है और छत्तीसगढ़ में रायपुर के बाद बिलासपुर में सबसे ज्यादा प्रकरण की सुनवाई हुई है। महिला अपराधों को लेकर के उन्होंने बताया कि अब तक के 2000 मामले पेंडिंग है। उन्होंने यह भी कहा की 2020 में जब उन्होंने इस पदभार को ग्रहण किया था तब मामले 582 पेंडिंग थे, लेकिन लगातार इसमें सुधार जरूर हुआ और हर साल 2000 से ज्यादा मामले में सुनवाई हुई है। अब तक इन 4 सालों में करीब 7000 से ज्यादा मामले सुन जा चुके हैं।

इस दौरान आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक ने बताया कि  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आयोग के सदस्यों के कार्यकाल खत्म होने पर उनकी जगह  शीघ्र नियुक्ति करने की मांग  की है। एक प्रकरण का जिक्र करते हुए अध्यक्ष  नायक ने लड़कियों को शादी में जल्दबाजी न करने की सलाह दी है। उन्होंने लव मैरिज को लेकर के अपना रुख स्पष्ट किया और  कहा कि लड़कियां जल्दबाजी में शादी करने से बचें, कैरियर बना ले परिवार की समझ के साथ ही शादी करें । ऐसी शादी टिकती नहीं हैं। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा भाग कर भी शादी ना करें, यह फिल्मी शादियां होती हैं और उसका भूत फिल्मी शादी की तरह उतर जाता है..!

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS