मुख्यमंत्री जी फण्ड कहाँ जा रहा है,आपके अधिकारी कह रहे है फण्ड नहीं है !! कैसे रोके मलेरिया को- शैलेश पांडेय
*चार की मौत और मरीज़ों से भरे हॉस्पिटल,सरकार लापरवाह हो गई है-
*ज़िम्मेदार देश में घूम कर फोटो खिचा रहे है प्रदेश की चिंता इस सरकार को नहीं है,क्या ऐसे पूरा होगा 2047 का सपना !!*
बिलासपुर।मलेरिया और डायरिया से बिलासपुर में कई लोगो की जान चली गई है और साय जी की लापरवाह सरकार अभी भी कुंभकर्ण की नींद में सो रही है और प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नहीं है कि प्रदेश में क्या हो रहा है,चार लोगो की मलेरिया से मौत हो गई है और मरीज़ों से हॉस्पिटल भरे हुए है लेकिन सरकार के उस पर्याप्त फण्ड भी नहीं है कि बीमारियों की रोकथाम के लिए फण्ड दे दे।
उक्त आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि एक माह से ज्यादा हो गया है बिलासपुर में मलेरिया और डायरिया से जाने जा रही है और लोग कहीं दूषित पानी से या मलेरिया से पीड़ित है लेकिन सरकार के पास न तो पर्याप्त डॉक्टर है और न ही पर्याप्त फण्ड है ये फण्ड कहाँ जा रहा है,क्या यही है 2047 का विजन डॉक्यूमेंट,जहां बड़ी बड़ी बाते की जा रही है और प्रदेश की जनता की चिंता किसी को नहीं है,एसा कब तक चलेगा !! बिलासपुर को मलेरिया डेंगू से बचाओ !!!!