Explore

Search

January 23, 2025 5:09 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर 14 अवैध टिकट दलालों को किया गया गिरफतार

*“रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा सराहनीय कार्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का अग्रणीय स्थान”*

बिलासपुर : 30 जुलाई, 2024

रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा सावन महीने में त्यौहारों के मौसम को देखते हुए रेलवे आरक्षण टिकट की मांग को देखते हुए अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध दिनांक 29 जुलाई, 2024 को एक दिन का विशेष अभियान चलाया गया । इस विशेष अभियान को गोपनीय रखते हुए तीनों मंडलों (बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर) को और साथ में अपराध गुप्तचर शाखाओं को स्पेशल टास्क दिया गया तथा दिनांक 29 जुलाई, 2024 को तीनों मंडलों में एक साथ अलग-अलग शहरों (बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, ब्रजराजनगर, नागपुर, नैनपुर, कोरबा, भिलाई, अनुपपुर, शहडोल, अम्बिकापुर, मनेन्द्रगढ़, राजनांदगावं, डोगंरगढ़) में अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध रेड की कार्यवाही की गई। जिसके दौरान 14 अवैध टिकट दलालों को गिरफतार कर रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया । इन अवैध टिकट दलालों के कब्जे से 3,08,617 (तीन लाख आठ हजार छः सौ सतरह) रूपये मूल्य के टिकटो की जब्ती की गयी ।

अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के द्वारा वर्ष 2024 माह जून तक कुल 144 अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 42,90,614 रूपये के मूल्य की टिकटों की जब्ती की जा चुकी है । यह अभियान आगे भी लगातार जारी है ।
अवैध वेडंरो के विरूद्ध चलाया जा रहा है विशेष अभियान”*

रेल मदद, ट्वीटर एवं अन्य माध्यमों से ट्रेनों में अवैध रूप से फेरी करने वालों की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसको लेकर रेल सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा दिनांक 28 जुलाई, 2024 से 03 अगस्त, 2024 तक अवैध वेंडरों के विरूद्ध तीनों मंडलों में स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है। जिसके तहत विगत 02 दिनों में स्पेशल ड्राइव के दौरान कुल 117 अवैध वेंडरों केा गिरफतार कर रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी है ।

इसी प्रकार वर्ष 2024 में अब तक कुल 7,501 अवैध वेंडरों को गिरफतार कर रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कुल 40,73,920 रूपये का जुर्माना कराया गया है । रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अवैध वेंडरों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More