Explore

Search

December 13, 2024 2:43 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बारिश का कहर,बगदेवा और लिम्हा में बाढ़ में फंसे परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

बिलासपुर। एस  डी एम पीयूष तिवारी ने बुधवार को ग्राम बगदेवा और लिम्हा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जिला सेनानी के साथ निरीक्षण किया  तथा प्रभावित लोगों के रहने तथा खाने की तात्कालिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई । हल्का पटवारी को आरबीसी 6–4 के तहत क्षतिपूर्ति हेतु प्रतिवेदन तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया ।

 ग्राम लिम्हा बेलतरा मे बाढ़ आने से घर मे पानी भर गया है सब फसे हुए है इसकी  सुचना पर रतनपुर ईगल 112 तत्काल घटनास्थल पहुंचकर जो लोग घर के छत मे थे उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया सभी सुरक्षित है
उल्लेखनीय है कि : आज दिनांक 24/7/24 को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बगदेवा में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसमे कुछ घर पानी में डूब गये हैं और कुछ लोग अंदर फँसे हुए हैं सूचना पर डायल 112 और थाना प्रभारी रतनपुर अपनी टीम के साथ मौक़े पर पहुँचे
बाढ़ में फँसे कौशल्या पोरते के परिवार की २ वृद्ध महिला एवम् ३ वर्षीय नवजात शिशु समेत 5 सदस्य को जान की परवाह न करते हुए आरक्षक 1328 बसंत दास मानिकपुरी द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया साथ ही उनके समान को भी बाहर निकाला गया
सभी लोग सुरक्षित हैं सभी को हिदायत देकर बाढ़ क्षेत्र से दूर किया गया है
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश यादव आरक्षक क्रमांक 1449 धीरज कश्यप एवम् डाइल 112 के आरक्षक क्रमांक1328 बसंत दास मानिकपुरी का विशेष योगदान रहा ।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad