Explore

Search

July 6, 2025 3:24 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्सर 2047 में देश की आजादी के 100 साल पूरे होने तब तक विकसित भारत बनाने की बात करते हैं   यह बजट उसी के मद्देनजर आया है चंद्रप्रकाश सूर्या:

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या  ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी कैबिनेट के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट देश का बजट पेश किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्सर 2047 में देश की आजादी के 100 साल पूरे होने तब तक विकसित भारत बनाने की बात करते हैं   यह बजट उसी के मद्देनजर आया है । यह प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत की कल्पना को मूर्त रूप देने का बजट है। इस बजट में बहुत सी बातें हैं, जिसे बीजेपी लगातार कहती रही है। वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट पेश कर सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया है।  यह विकसित भारत की तैयारी का बजट है। इनकम टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव का बहुतों को फायदा होगा ।  इस बार के बजट में रोजगार को लेकर बड़ी बातें आई हैं। बजट में इनकम टैक्स को लेकर जो राहत दी गई है। उससे टैक्स स्लैब में अब 3 लाख से 7 लाख की आय पर 5फीसदी के हिसाब से टैक्स देना होगा। पहले यह 6 लाख तक था। दोनों बदलावों से टैक्सपेयर्स को 17,500 रुपए तक का फायदा होगा। पुराने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले सैलरी से होने वाली 15.75 लाख की इनकम पर 1 लाख 57 हजार 500 रुपए टैक्स देना होता था। बदलाव के बाद 1 लाख 40 हजार रुपये टैक्स देना होगा। पुराने टैक्स ऑप्शन में डिडक्शन मिलाकर सालाना 5 लाख रुपये तक की कमाई पर इनकम टैक्स नहीं देना होता था। मगर आपकी सालाना इनकम 5 लाख से 10 लाख के बीच है तो आपको 20फीसदी तक टैक्स लगेगा यानी आपको 1,12,500 रुपए टैक्स चुकाना होगा। इनकम टैक्स कानून में टैक्स छूट के कई प्रावधान हैं, जिनसे 10 लाख तक की टैक्स बचा सकते हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS