Explore

Search

July 1, 2025 3:10 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

सबका साथ सबका विकास और सबके प्रयास सब पर विश्वास के साथ यह बजट देश को नई दिशा प्रदान करेगा:मनीष


बिलासपुर । आम बजट पर अपनी राय रखते हुए पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने कहा कि  प्रस्तुत बजट देश की जनता भारत को सतत विकास के मार्ग पर ले जाने चहुमुखी समृद्धि के लिए मोदी सरकार का बजट है।
रोजगार कौशल प्रशिक्षण एमएसएमई मध्यम वर्ग पर केंद्रित गरीब युवा महिला अन्नदाताओं पर विशेष प्रावधान  बजट में है।
वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने  सैलरीड क्लास मध्यमवर्गी जनमानस के लिए 7.75 इनकम टैक्स फ्री उन्हें इससे 17 000 हजार तक का फायदा सैलरीड को होगा, 15 लाख से ज्यादा आय पर 20% से ज्यादा नहीं लगेगा इनकम टैक्स,।
5 साल में 4 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का एलान इस बजट में किया गया वहीं पहले जॉब पर 15 000 रुपया देने की घोषणा की गई।
महिला लड़कियों के लिए 3 लाख करोड़ देने का ऐलान किया गया।
मुद्रा लोन रकम 10 लाख से बढ़कर 20 लाख का नया प्रावधान किया गया।
बजट में कैंसर दवा सोना चांदी प्लैटिनम मोबाइल बिजली उपकरण एक्स-रे मशीन सोलर उपकरण लेदर निर्मित समान सीफूड्स पर 15% कस्टम ड्यूटी कम की गई सोना चांदी पर 6%
कम किया गया।
एजुकेशन लोन के तहत जिन युवाओं को सरकारी योजना का कोई फायदा नहीं मिल रहा है उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन लोन  का 3% प्रतिशत पैसा सरकार देगी ऐसी घोषणा की गई है।
किसानों के लिए 6 करोड़ किसने की लैंड रजिस्ट्री लाई जाएगी।
पांच राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
सोलर मुक्त बिजली योजना एक करोड़ घरों को 300 यूनिट बिजली हर माह मुफ्त दी जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के शहरी दो के तहत 10 लाख करोड रुपए निवेश गरीब मध्यमवर्गी आय वालों को एक करोड़ आवास बनाकर योजना पूरी की जाएगी।
100 बड़े शहरो के लिए जल आपूर्ति सीवरेज ट्रीटमेंट और ठोस अवशिष्ट प्रबंधन परियोजना को बढ़ावा दिया जाएगा।
मोदी सरकार बजट में अगले 5 वर्षों तक चुनिंदा शहरों में 100 साप्ताहिक बाजार के विकास की योजना को मूर्त रूप देगी।
बजट घोषणा में अधिक स्टैंप ड्यूटी वसूलने वाले राज्यों को सभी के लिए दरों में कमी लाने प्रोत्साहित किया जावेगा।
प्रधानमंत्री अन्न योजना को 5 वर्षों के लिए बढ़ाया गया है अन्न योजना से गरीब मध्य वर्गी 80 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
2024 25 के बजट में विकसित भारत के लिए प्राथमिकता कृषि उत्पादन और अनुकूलता रोजगार और कौशल प्रशिक्षण समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय विनिर्माण और सेवाएं शहरी विकास ऊर्जा सुरक्षा  अवसंरचना नवाचार अनुसंधान और विकास इन सभी क्षेत्र में  बजट  के माध्यम से योजना बनाकर आम जनमानस का जीवन सुखमय रहे महंगाई की दरें कम हो जनता को राहत मिले इसी उद्देश्य से सबका साथ सबका विकास और सबके प्रयास सब पर विश्वास के साथ यह बजट देश को नई दिशा प्रदान करेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS