Explore

Search

December 13, 2024 12:47 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

मोदी सरकार बचाओ बजट है,नाम बड़े दर्शन छोटे ,बेरोज़गारी और महंगाई की तकलीफ़ पर मरहम भी नहीं दिया शैलेष

बिलासपुर। लोकसभा में पेश आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि आज मोदी तीन सरकार ने अपना बजट लोकसभा में पेश किया जिसमे महंगाई पर कोई बात नहीं किया और न ही किसी प्रकार की राहत दिया,देश महंगाई और बेरोज़गारी से अभी परेशान है।किसी भी वस्तु का दाम कम नहीं है लेकिन मोदी सरकार ग़रीबों की कहाँ सुनती है इसलिए कोई राहत नहीं मिला।बेरोज़गारी में अभी देश पीक पर है और बड़ी उम्मीद से युवा देश की केंद्र सरकार को देख रहा था लेकिन उसको भी निराशा मिली।
श्री पांडेय ने कहा कि बड़ी ही चतुराई से कुछ युवकों के लिए इंटर्नशिप वाला कार्ड खेला और कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र से कॉपी किया है लेकिन उसका लाभ बहुत ज़्यादा नहीं मिलेगा और क्योंकि उसके लिए कोई ठोस नीति नहीं रखी गई है कहीं इसका हाल भी एसा न हो जाये जैसे कि सबके खाते में पंद्रह लाख आयेंगे जैसा ?सर्विस क्लास के लिए ऊँट के मुँह में ज़ीरा जैसा राहत दिया है जबकि मध्यम वर्गीय परिवारों का दायरा बड़ा है उन्हें बड़े तोहफ़े की उम्मीद थी लेकिन उन्हें भी निराशा हुई।
CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad