बिलासपुर के दिल्ली आईएएस एकेडमी संस्थान में आयोजित साइबर पाठशाला को संबोधित करते हुए सीएसपी सिविल लाइन आईपीएस उमेश प्रसाद गुप्ता ने साइबर क्राइम के विविध प्रकार एवं इनपर विस्तृत जानकारी दी और बचाव कैसे किया जाये इस पर संस्थान में उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं को मार्गदर्शन दिया आईपीएस उमेश प्रसाद गुप्ता ने साइबर क्राइम की परिस्थिती में किस प्रकार हमे उचित चरणबद्ध कार्य करना चाहिये इस पर सभी का मार्गदर्शन किया
साइबर पाठशाला आयोजन के दौरान, साइबर क्राइम से सम्बंधित महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे – OTP साझा करना, ईमेल घोटाले, सोशल मीडिया धोखाधड़ी, बैंकिंग धोखाधड़ी, ई-कॉमर्स धोखाधड़ी, फिशिंग घोटाले, ऑनलाइन उत्पीड़न पर विस्तृत जानकारी दी गयी I
जैसे-जैसे साइबर अपराध के प्रकार अधिक परिष्कृत होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे इससे जुड़े खतरों और वित्तीय नुकसानों की मात्रा भी बढ़ती जा रही है। कई साइबर हमले मानवीय भूल के कारण होते हैं, जैसे दुर्भावनापूर्ण लिंक पर क्लिक करना या वायरस युक्त फ़ाइलें डाउनलोड करना। सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को साइबर हमलों के खतरे को बेहतर ढंग से पहचानने, उनसे बचने और उन्हें कम करने के तरीके के बारे में शिक्षित करने में मदद करना है।
आयोजित साइबर पाठशाला में संस्थान के डायरेक्टर सौरभ चतुर्वेदी द्वारा साइबर अपराध से सम्बंधित विषयों पर छात्रों को जानकारी देने के लिए उमेश प्रसाद गुप्ता का धन्यवाद किया साथ ही बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे साइबर की पाठशाला “ चेतना ” की सराहना की एवं स्मृति चिन्ह से उमेश प्रसाद गुप्ता का सम्मान किया ।
साइबर पाठशाला के आयोजन में संस्थान से इरफान खान, मोहम्मद भारमल, सत्येंद्र खंडे, रुपेश मिश्रा, प्रविंदर मिश्रा, धनंजय कश्यप, नवीन सिंह, अभिमन्यु रजक, विक्रम, आशीष, इरशाद, संजू यादव, रामबदन, विनोद, अनिर्बन दास, महबूब आलम, रुपेश सोनी, दिलीप तड़प, राज आदित्य, निरंजन कमलेश, महेंद्र कुमार, रामा चौहान, महेश पटेल, गोविंद देवांगन, राहुल गेडाम एवं संस्थान के सभी छात्र छात्राएं शामिल हुए