
पुलिस कमिश्नर आईपीएस डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर मध्य जोन में सख्ती बढ़ी
रायपुर। जिले में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस कमिश्नर आईपीएस डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर मध्य जोन में सख्ती बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में डीसीपी सेंट्रल उमेश प्रसाद गुप्ता ने एसीपी कोतवाली कार्यालय में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण तथा जनहित में अनुशासित और संवेदनशील पुलिसिंग सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। डीसीपी सेंट्रल ने विजिबल पुलिसिंग को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, बैंकों व एटीएम की नियमित जांच तथा रात्रि गश्त को और अधिक सघन व प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। गश्ती बल की तैनाती की समीक्षा कर नई गश्त प्रणाली पर भी चर्चा की गई।

असामाजिक तत्वों गुंडा-बदमाशों और आदतन अपराधियों पर सतत निगरानी रखते हुए थाना हाजिरी चाकूबाजी नशा कारोबार एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही शराब भट्ठियों अहातों होटल लॉज, ढाबों और सार्वजनिक स्थलों पर नियमित चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया।
बैठक में महिला एवं बाल अपराध, भारतीय न्याय संहिता के तहत गंभीर अपराधों तथा साइबर अपराधों में त्वरित संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। संवेदनशील बस्तियों में संदिग्ध व्यक्तियों, अड्डेबाजों और वाहनों की नियमित जांच तथा आम नागरिकों से शालीन व्यवहार बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने, गश्त एवं जांच अभियान तेज करने के निर्देश जारी किए गए। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी की व्यक्तिगत जवाबदेही तय करने की चेतावनी भी दी गई।
बैठक में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल तारकेश्वर पटेल एसीपी कोतवाली दीपक मिश्रा एसीपी सिविल लाइन रमाकांत साहू सहित मध्य जोन के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। सभी थाना प्रभारियों को पुलिस कमिश्नर के आदेशों का अक्षरशः पालन करते हुए क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
प्रधान संपादक

