Explore

Search

January 25, 2026 7:54 pm

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए 100 प्रतिशत मतदान आवश्यक -संभागायुक्त सुनील जैन

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित, दिलाई गई मतदाता शपथ

बिलासपुर, 25 जनवरी 2026।16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा कोनी स्थित बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभाग आयुक्त सुनील जैन रहे जबकि विशेष अतिथि के रूप में बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग उपस्थित थे।

इस अवसर पर निर्वाचन कार्य स्वीप एवं एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं युवा मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

संभाग आयुक्त सुनील जैन ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान लोकतंत्र का मूल आधार है। लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने 100 प्रतिशत मतदान का आह्वान करते हुए कहा कि जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की पहचान है।

नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग ने युवाओं से अपील की कि वे स्वयं मतदान करें और समाज में अन्य नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में प्रत्येक मत का समान महत्व है। ऐसे में सभी नागरिकों का यह दायित्व है कि वे अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी ने जिले में संचालित निर्वाचन गतिविधियों एवं स्वीप कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 में जिले में लगभग 28 हजार नए मतदाता जोड़े गए हैं।

मतदाता जागरूकता शपथ

संभाग आयुक्त सुनील जैन ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं युवा मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने तथा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

कार्यक्रम में एसआईआर एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर, पंजीयन अधिकारी तथा निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार में योगदान के लिए जनसंपर्क विभाग को सम्मानित किया गया। इस दौरान महाविद्यालयीन एवं स्कूली छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित गीत, नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल कृषि महाविद्यालय के डीन एन. के. चौरे राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक मनोज सिन्हा सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS