छत्तीसगढ़ प्रतापपुर।सरगुजा संभाग के इकलौते छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार भवन का लोकार्पण शनिवार को अनाज मंडी के समीप गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते तथा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मुकेश गर्ग सहित सूरजपुर भटगांव ओड़गी भैयाथान वाड्राफनगर सहित संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकार प्रतापपुर जनपद के स्थानीय पत्रकार अधिवक्ता गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विधिवत पूजा-पाठ के साथ पत्रकार भवन का लोकार्पण किया गया। साथ ही नवीन रेस्ट हाउस भवन का शिलान्यास भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रतापपुर के पत्रकारों द्वारा विधायक महोदया एवं बाहर से पधारे अतिथियों का पुष्पमाला शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इसी क्रम में प्रांतीय अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी द्वारा बाहर से आए एवं स्थानीय पत्रकारों को पुष्पमाला व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्वागत कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय के बच्चों एवं सैला टीम द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया।
अपने उद्बोधन में प्रांतीय अध्यक्ष श्री अवस्थी ने कहा कि सूरजपुर जिले के पत्रकार सदैव जागरूक एवं संगठित रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप यह महत्वपूर्ण उपलब्धि संभव हो सकी। उन्होंने जिलाध्यक्ष एवं सभी ब्लॉक अध्यक्षों के योगदान की सराहना करते हुए राज्य सरकार द्वारा पत्रकार हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा विधायक महोदया के प्रति आभार व्यक्त किया।
जिला अध्यक्ष मुकेश गर्ग ने अपने संबोधन में पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को विधायक के समक्ष रखा तथा भवन से संबंधित शेष कार्यों को पूर्ण कराने का आग्रह किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते ने पत्रकारों एवं आम जनता से जुड़ी आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन जीशान खान ने किया। अंत में पत्रकार संघ की ओर से सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से एसडीएम, राजस्व विभाग, टीआई पुलिस विभाग विभिन्न चौकियों के प्रभारी अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी स्थानीय जनप्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के इस आयोजन में एक ही मंच पर विधायिका कार्यपालिका न्यायपालिका एवं पत्रकारिता देश के चारों स्तंभों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
प्रधान संपादक

