Explore

Search

January 25, 2026 8:11 pm

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए सतत खनन और सामाजिक उत्तरदायित्व पर एसईसीएल का जोर : हरीश दुहन

छत्तीसगढ़ बिलासपुर।गणतंत्र दिवस के अवसर पर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल ने कोयलांचल वासियों को शुभकामनाएं देते हुए देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में अपनी अग्रणी भूमिका को रेखांकित किया। एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने कहा कि कंपनी सतत खनन, पर्यावरण संतुलन और सामाजिक उत्तरदायित्व को अपने कार्यों का आधार बनाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एसईसीएल हरित प्रौद्योगिकी के उपयोग, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने, खान जल के सदुपयोग तथा बड़े पैमाने पर पौधरोपण जैसे नवाचारों के माध्यम से सतत विकास को गति दे रहा है।

सिंघाली भूमिगत खदान में पेस्ट फिल तकनीक की ऐतिहासिक पहल

एसईसीएल ने कोरबा क्षेत्र की सिंघाली भूमिगत खदान में पेस्ट फिल तकनीक को सफलतापूर्वक लागू कर एक नई उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही एसईसीएल यह तकनीक अपनाने वाला देश का पहला कोल पीएसयू बन गया है। यह पहल खनन को अधिक सुरक्षित पर्यावरण-अनुकूल और दीर्घकालिक रूप से टिकाऊ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सीएसआर के माध्यम से बिलासपुर के विकास पर फोकस

एसईसीएल द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के तहत बिलासपुर शहर में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। इनमें वसंत विहार चौक का निर्माण एवं मार्ग सौंदर्यीकरण मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग निवारक स्वास्थ्य पहल बहतराई स्टेडियम में तीरंदाजी सुविधाओं का विकास तथा सिम्स बिलासपुर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 173 एयर स्टेरिलाइज़र यूनिट्स की स्थापना शामिल है।

नारी सशक्तिकरण की दिशा में अग्रणी कदम

महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी एसईसीएल ने नई पहल की है। कोल इंडिया की पहली पूर्ण महिला संचालित डिस्पेंसरी और ऑल वुमन सेंट्रल स्टोर यूनिट के माध्यम से महिलाओं के नेतृत्व को प्रोत्साहन दिया गया है। इसके साथ ही टीकाकरण और एसईसीएल नारी शक्ति खेल महोत्सव के जरिए महिलाओं के स्वास्थ्य और प्रतिभा के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि एसईसीएल ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक विकास और राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाता रहेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS