Explore

Search

January 25, 2026 8:17 pm

हिंदी विश्वविद्यालय में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

वर्धा।महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु सीयूईटी-यूजी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – अंडर ग्रेजुएट) की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इच्छुक विद्यार्थी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी निर्धारित की गई है, जबकि परीक्षा शुल्क 31 जनवरी तक जमा किया जा सकेगा। आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 02 फरवरी से करेक्शन विंडो खुलेगी, जिसमें विद्यार्थी 04 फरवरी तक सुधार कर सकेंगे।

किसी मान्यता प्राप्त राज्य या केंद्रीय बोर्ड से कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं। इसके अतिरिक्त मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट अथवा दो वर्षीय प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (वोकेशनल) परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी भी सीयूईटी-यूजी के लिए पात्र होंगे।

सीयूईटी-यूजी परीक्षा का आयोजन 11 से 31 मई के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया जाएगा। परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित होगी।

चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम

विश्वविद्यालय में वर्ष 2026-27 के लिए चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रमों में भाषा विज्ञान, हिंदी भाषा, संस्कृत, मराठी, उर्दू, अंग्रेजी, फ्रांसीसी, स्पेनिश, जापानी, चीनी भाषा, हिंदी साहित्य, संस्कृत साहित्य, मराठी साहित्य, नाट्यकलाशास्त्र, गांधी एवं शांति अध्ययन, दर्शनशास्त्र, हिंदू अध्ययन, जैन अध्ययन, बौद्ध अध्ययन, दलित एवं जनजातीय अध्ययन, अनुवाद अध्ययन, तुलनात्मक साहित्य, प्रवासन एवं डायस्पोरा अध्ययन, जनसंचार, समाजकार्य, मानवविज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, प्रबंधन, वाणिज्य, कंप्यूटर अनुप्रयोग, भाषा प्रौद्योगिकी तथा राजनीति विज्ञान शामिल हैं।

इसके अलावा बी.ए.-बी.एड. (आईटीईपी) एवं बी.ए.-एलएल.बी. (ऑनर्स) के पंचवर्षीय कार्यक्रम भी संचालित हैं।

परास्नातक एवं अन्य कार्यक्रम

विश्वविद्यालय में बी.एड.-एम.एड. (एकीकृत), बी.एड., एम.बी.ए., एम.एड., एम.एसडब्ल्यू, एम.सी.ए. सहित गांधी एवं शांति अध्ययन, मानवविज्ञान, जनसंचार, नाट्यकलाशास्त्र, इतिहास, दलित एवं जनजातीय अध्ययन, बौद्ध अध्ययन, दर्शनशास्त्र, हिंदू अध्ययन, राजनीतिविज्ञान, समाजशास्त्र, हिंदी भाषा व साहित्य, तुलनात्मक साहित्य, अनुवाद अध्ययन, संस्कृत, मराठी, भाषाविज्ञान एवं मनोविज्ञान में एम.ए. कार्यक्रम संचालित हैं।

इसके अतिरिक्त पी.जी. डिप्लोमा कार्यक्रमों में कंप्यूटर अनुप्रयोग, भारतीय डायस्पोरा, अनुवाद अध्ययन, परामर्श एवं निर्देशन, योग एवं स्वास्थ्य अध्ययन तथा संगीत (हिंदुस्तानी गायन) एवं नृत्य (कथक) के डिप्लोमा व प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं।

क्षेत्रीय केंद्र

• प्रयागराज क्षेत्रीय केंद्र में एम.ए. हिंदी भाषा, सिनेमा (फिल्म) अध्ययन, अनुवाद अध्ययन, स्त्री अध्ययन, जनसंचार तथा चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम संचालित हैं।

• कोलकाता क्षेत्रीय केंद्र में एम.ए. हिंदी भाषा, गांधी एवं शांति अध्ययन तथा एनजीओ प्रबंधन व मानवाधिकार में पी.जी. डिप्लोमा उपलब्ध है।

• सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी मराठी भाषा एवं तत्त्वज्ञान अध्ययन केंद्र, रिद्धपुर (अमरावती) में एम.ए. मराठी एवं चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम संचालित है।

अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए आधार कार्यक्रम, अल्पावधि गहन पाठ्यक्रम, प्रमाणपत्र, बी.ए. हिंदी, एम.ए. हिंदी एवं पीएच.डी. कार्यक्रम भी उपलब्ध हैं।

अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट hindivishwa.org का अवलोकन किया जा सकता है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS