कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने किया स्वागत

बिलासपुर। आईपीएस रामगोपाल गर्ग ने शुक्रवार को बिलासपुर रेंज आईजी का पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद रतनपुर महामाया मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। महामाया मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आईजी अपने दफ्तर पहुंचे व फाइलों के अपडेशन के संबंध में मातहतों से चर्चा करते रहे।
बता दें कि रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पहले ही राज्य सरकार ने एक दर्जन से अधिक आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण आदेश निकाला था। बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ संजीव शुक्ला को राज्य सरकार ने रायपुर का पहला कमिश्नर नियुक्त किया है। आईपीएस रामगोपाल गर्ग को बिलासपुर रेंज आईजी की जिम्मेदारी सौंपी है। तबादला आदेश के महज 24 घंटे के भीतर ही आईपीएस रामगोपाल गर्ग ने आईजी का पदभार संभाल लिया है।
कलेक्टर एसएसपी ने किया स्वागत
पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल व एसएसपी रजनेश सिंह ने आईजी गर्ग को बुके भेंटकर बधाई दी। तीनों आला अफसर काफी देर तक बैठे रहे। इस दौरान बिलासपुर जिले के अलावा पुलिस रेंज में आने वाले जिलों की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा करते रहे।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद बातचीत में आईजी बिलासपुर रेंज गर्ग ने कहा कि मौजूदा परिस्थिति में साइबर क्राइम से निपटना ही सबसे बड़ी चुनौती है। लोगों को जागरुक करने का काम भी किया जाएगा। साइबर अपराधियों की धरपकड़ में पूरी गंभीरता बरती जाएगी।
प्रधान संपादक

