Explore

Search

January 25, 2026 10:09 pm

फर्जी यूपीआई ट्रांजेक्शन दिखाकर महिला डॉक्टर से 15 हजार की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। फर्जी यूपीआई ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट दिखाकर एक महिला डॉक्टर से 15 हजार रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।


सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि राजकिशोर नगर निवासी डॉ. सुमन शुक्ला (38) सकरी क्षेत्र में निजी क्लीनिक का संचालन करती हैं। डॉ. शुक्ला के अनुसार दलदलिहापारा निवासी सुधीर बरामते (27) अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए नियमित रूप से क्लीनिक आता था। इसी दौरान आरोपी की डॉक्टर से पहचान हो गई थी। आरोपी ने इसी भरोसे का फायदा उठाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने 9 सितंबर 2025 को इलाज और दवाइयों के नाम पर डॉक्टर से तीन हजार 500 रुपये लिए और शाम को फर्जी मोबाइल एप के जरिए भुगतान होने का झूठा ट्रांजेक्शन दिखाया। क्लीनिक में अधिक मरीज होने और व्यस्तता के कारण डॉक्टर ने तत्काल अपने खाते की जांच नहीं की। इसके बाद आरोपी अलग-अलग तिथियों में इलाज और दवाइयों के बहाने डॉक्टर से रुपये लेता रहा और हर बार फर्जी यूपीआई ट्रांजेक्शन दिखाकर उन्हें गुमराह करता रहा। 19 सितंबर 2025 को आरोपी पुनः क्लीनिक पहुंचा और एक हजार रुपये की मांग करने लगा। इस बार डॉक्टर को संदेह हुआ। जब डॉक्टर ने खाते में राशि नहीं आने की बात कही और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री दिखाने को कहा तो आरोपी यह कहकर वहां से निकल गया कि रिकार्ड उसके दूसरे मोबाइल फोन में है। इसके बाद डॉक्टर ने संबंधित बैंक जाकर अपने खाते की जांच कराई। जांच में स्पष्ट हुआ कि 9 से 17 सितंबर 2025 के बीच किसी भी तारीख को उनके खाते में कोई राशि जमा नहीं हुई है। इस तरह आरोपी ने फर्जी यूपीआई ट्रांजेक्शन दिखाकर कुल 15 हजार रुपये की ठगी की थी। डॉक्टर की शिकायत पर सकरी पुलिस ने संबंधित धाराओं में जुर्म दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। जुर्म दर्ज होने के बाद आरोपी अपने ठिकाने से फरार हो गया था। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS