Explore

Search

January 25, 2026 8:17 pm

पहले कमिश्नर के तौर पर आईपीएस डॉ. संजीव शुक्ला ने संभाला पदभार, आज से रायपुर में लागू हुई पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था

रायपुर। राज्य सरकार द्वारा जारी तबादला आदेश के बाद आईपीएस डॉ. संजीव शुक्ला ने आज रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में आज से पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली भी औपचारिक रूप से लागू हो गई है।

डॉ. संजीव शुक्ला इससे पूर्व बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आईजी के पद पर पदस्थ थे। राज्य सरकार ने उनके प्रशासनिक अनुभव और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में कार्यशैली को देखते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने से राजधानी में कानून-व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने, अपराध नियंत्रण तथा त्वरित निर्णय प्रणाली को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस व्यवस्था के तहत पुलिस को अधिक प्रशासनिक अधिकार प्राप्त होंगे, जिससे आम जनता को भी बेहतर और तेज सेवाएं मिल सकेंगी।

बताया जा रहा है कि आईपीएस संजीव शुक्ला के अनुभव और प्रशासनिक क्षमता को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली के तहत कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS