राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। जारी तबादला सूची में बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला का नाम पहले नंबर पर है। राज्य सरकार ने आईपीएस डॉ संजीव शुक्ला को रायपुर नगर का पहला पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी है। डीआईजी कांकेर अमित तुकाराम कांबले को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय बनाया गया है। लाल उमेंद सिंह को जशपुर एसपी व शशिमोहन सिंह को रायगढ़ एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रायगढ़ के एसपी दिव्यांग पटेल को एसपी रेल बनाया गया है। राज्य शासन ने आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है।
बता दें कि CBN.36 ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू हो रहे पुलिस कमिश्नर सिस्टम और पहले पुलिस कमिश्नर को लेकर पहले ही बिलासपुर रेंज के आईजी आईपीएस डॉ संजीव शुक्ला के नाम को लेकर संभावना जता दी थी। राज्य शासन द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश में बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला का नाम पहले क्रम पर है। उनको रायपुर नगर का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।इसी तरह अन्य पदस्थनाये की गई है देखें सूची ,





प्रधान संपादक

