Explore

Search

January 25, 2026 11:46 pm

क्षेत्र कार्य से ही विकसित होती है समाज कार्य की विशेषज्ञता : डॉ. के. बालराजू

वर्धा, 22 जनवरी 2026।महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा के समाज कार्य संस्थान द्वारा समाज कार्य स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज कार्य के क्षेत्र कार्य अभ्यास की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक समझ प्रदान करना था।

कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. के. बालराजू ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज कार्य में क्षेत्र कार्य अभ्यास विशेषज्ञता हासिल करने की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। यह न केवल विद्यार्थियों की मौलिक क्षमताओं का विकास करता है, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में करियर के अवसरों के निर्माण में भी सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र कार्य अभ्यास के माध्यम से विद्यार्थी एक शिक्षार्थी से विशेषज्ञ बनने की दिशा में आगे बढ़ते हैं।

कार्यक्रम के सभी सत्रों का प्रतिवेदन संस्थान के सहायक प्रोफेसर डॉ. शिवसिंह बघेल ने प्रस्तुत किया। सत्रों के दौरान क्षेत्र कार्य अभ्यास की सैद्धांतिक पृष्ठभूमि व्यावहारिक पक्ष तकनीकें, उपकरण, क्षेत्र कार्यकर्ता की भूमिका तथा पर्यवेक्षक की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी सत्रों में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. शिवसिंह बघेल ने मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि समाज कार्य की आत्मा क्षेत्र कार्य अभ्यास में निहित है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने-अपने क्षेत्र कार्य अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर डॉ. गजानन निलामे ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ज्योति कुमारी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सहायक प्रोफेसर डॉ. शिवाजी जोगदंड एवं डॉ. अंकित पाण्डेय भी उपस्थित रहे। सत्रों में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS