Explore

Search

January 25, 2026 11:47 pm

फुंडहर–देवपुरी सड़क मरम्मत में घोटाले के आरोप भ्रामक: लोक निर्माण विभाग

रायपुर छत्तीसगढ़।लोक निर्माण संभाग क्रमांक-01 रायपुर के अंतर्गत फुंडहर से देवपुरी तक लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क के मरम्मत कार्य को लेकर कुछ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में प्रकाशित घोटाले संबंधी खबरों को विभाग ने भ्रामक और तथ्यहीन बताया है।

कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग ने बताया कि सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्सों को जेसीबी मशीन से पूरी तरह हटाकर पुरानी सतह को रफ किया जा रहा है, जिसके बाद नया डामरीकरण कराया जा रहा है। इसका उद्देश्य नई डामर परत की बेहतर पकड़ सुनिश्चित करना और कार्य की गुणवत्ता बनाए रखना है।

उन्होंने बताया कि फुंडहर–देवपुरी मार्ग का डामरीकरण कार्य वर्ष 2018 में कराया गया था, जिसकी परफार्मेंस गारंटी अवधि वर्ष 2021 तक थी जो अब समाप्त हो चुकी है। उस समय यह कार्य डिवाइडर के दोनों ओर औसतन 10.50 मीटर चौड़ाई में लगभग 1 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से कराया गया था।

विभाग के अनुसार समय के साथ सड़क के कुछ हिस्सों में स्किडिंग की समस्या के कारण क्षति हुई, जिसे ध्यान में रखते हुए अनुमोदित कार्ययोजना के तहत मरम्मत एवं पेच वर्क किया जा रहा है। कार्यपालन अभियंता ने दो करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च किए जाने संबंधी दावों को पूरी तरह निराधार बताया।

उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत का कार्य विभागीय प्रक्रिया और निर्धारित मानकों के अनुरूप कराया जा रहा है तथा इसमें किसी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी नहीं है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS