Explore

Search

January 26, 2026 1:05 am

सूनसान सड़क पर नकाबपोश बदमाशों का आतंक, बाइक सवार युवक से लूटपाट कर फरार

बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम करमा के समीप सोमवार रात सूनसान सड़क पर नकाबपोश बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को निशाना बनाते हुए उसके साथ मारपीट और लूटपाट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने युवक को घेरकर बेरहमी से पीटा और उसका मोबाइल फोन लूटकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर सीपत पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम करमा निवासी लोकेश कश्यप (21) किसान हैं। सोमवार को वे लोरमी में अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रात करीब नौ बजे लोकेश अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे भिलमी-पांडेपुर मार्ग के पास पहुंचे, तो उनके मोबाइल फोन पर उनके साले का कॉल आ गया। कॉल रिसीव करने के लिए उन्होंने सड़क किनारे बाइक खड़ी कर मोबाइल पर बात करना शुरू किया। इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे नकाबपोश बदमाश अचानक वहां पहुंचे और लोकेश को चारों ओर से घेर लिया। बिना कोई कारण बताए आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। लोकेश ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने और अधिक हमला किया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।घटना में घायल लोकेश किसी तरह खुद को संभालते हुए अपने घर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर सीपत थाना पहुंचे, जहां उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट और मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया है। सीपत पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ कर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS