बिलासपुर। जिले में जुए के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की है। कोनी थाना पुलिस ने देवनगर स्थित एक मकान में दबिश देकर संगठित रूप से जुआ खेल रहे सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि पचपेड़ी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में सात अन्य जुआरियों को पकड़ा गया है। दोनों कार्रवाइयों में कुल 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

कोनी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि देवनगर स्थित प्रमोद कौशिक के मकान में जुए का फड़ संचालित किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। मकान के एक कमरे में सात लोग ताश पत्ती के जरिए रुपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पाए गए। पुलिस ने मौके से 71 हजार रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल जब्त की हैं। गिरफ्तार जुआरियों में प्रमोद कौशिक (32), रवि कौशिक (26), निक्कू राव उर्फ निखिल राव (23) सभी निवासी देवनगर कोनी, देवेन्द्र सिंह ठाकुर (44) निवासी देवनंदन सरकंडा, संतोष राजपूत (40) निवासी ज्योति विहार सरकंडा, मनोज महानंद (49) निवासी मुक्ति धाम के पास सरकंडा और अतिश ताम्रकार (30) निवासी देवनगर बाम्बे आवास कोनी शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने संगठित रूप से जुआ फड़ चलाने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उनके खिलाफ जुआ एक्ट के साथ ही संगठित अपराध की धाराओं में कार्रवाई की गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।
पचपेड़ी में भी पकड़े गए जुआरी
पचपेड़ी थाना पुलिस ने भी जुए के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई की है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चिस्दा में गांधी चौक के पास दो अलग-अलग स्थानों पर जुए के फड़ लगाए गए हैं। पुलिस ने गवाहों के साथ मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की, जहां जुआ खेलते हुए सात आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। उनके कब्जे से आठ हजार 360 रुपये नकद जब्त किए गए हैं। पचपेड़ी पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में मलेश पटेल (32), राजकुमार पटेल (59), मिलन पटेल (59), अकत राम पटेल (52), चंदराम मरार (59), मोहतराम पटेल (70) और रामदुलारी पटेल (75), सभी निवासी ग्राम चिस्दा शामिल हैं। इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
प्रधान संपादक

