Explore

Search

January 25, 2026 8:21 pm

एसपी की सख्ती:राशन दुकान चोरी का खुलासा, चार आरोपी जेल भेजे गए, एक अपचारी बालक संरक्षण गृह भेजा गया

सपी भोजराम पटेल ने कहा कि जिले में चोरी एवं संपत्ति संबंधी अपराधों पर लगातार कार्रवाई जारी और ऐसे मामलों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ होगी और सख्त कार्रवाई

मुंगेली। सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस ने ग्राम चमारी टिंगीपुर स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, वहीं एक विधि से संघर्षरत बालक को बाल संरक्षण गृह भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 22 क्विंटल चावल एवं एक ऑटो जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक आईपीएस भोजराम पटेल के निर्देश पर जिले में चोरी एवं संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का पर्दाफाश किया गया।

इस संबंध में पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया के 18 जनवरी 2026 को प्रार्थी परमेश्वर साहू निवासी ग्राम चमारी टिंगीपुर ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30 दिसंबर 2025 को राशन वितरण के बाद दुकान बंद की गई थी। 17 जनवरी 2026 को सूचना मिली कि अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की है। जांच में 56 बोरी चावल 28 क्विंटल एवं 5 बोरी शक्कर चोरी होना पाया गया, जिसकी कुल कीमत 74,250 रुपये आंकी गई।

मामले में अपराध क्रमांक 31/2026 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आकाश सिंह क्षत्रीय, श्रवण यादव, योगेश साहू, जगदीश प्रसाद साहू एवं एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने 15-16 जनवरी की रात मिलकर दुकान का कुंडा तोड़कर 22 क्विंटल चावल चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 22 क्विंटल चावल कीमत 52,800 रुपये एवं चोरी में प्रयुक्त एक ऑटो (कीमत लगभग 1 लाख रुपये) जब्त किया है। चारों आरोपियों को 20 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया, जबकि विधि से संघर्षरत बालक को बाल संरक्षण गृह भेजा गया।

एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि जिले में चोरी एवं संपत्ति संबंधी अपराधों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और ऐसे मामलों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े सहित अन्य पुलिस स्टाफ थाना सिटी कोतवाली कर्मचारियों की सराहना की।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS