प्रबंध निदेशक एस.के. कटियार एवं श्रीमती प्रभा कटियार रहे मुख्य अतिथि
जांजगीर, 20 जनवरी 2026।अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र के आवासीय परिसर में आकृति महिला मंडल सीनियर क्लब द्वारा असम के पारंपरिक माघ बिहू पर्व की थीम पर आनंद मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एस.के. कटियार एवं जनरेशन कंपनी की प्रथम महिला श्रीमती प्रभा कटियार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अभियंता एच.एन. कोसरिया एवं आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शशि कोसरिया द्वारा मुख्य अतिथियों का हिमाचली टोपी एवं शॉल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। आनंद मेले का शुभारंभ प्रबंध निदेशक श्री कटियार द्वारा रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में पीजीटीआई कोरबा पूर्व के पूर्व कार्यपालक निदेशक एस.के. बंजारा, एचटीपीएस कोरबा पश्चिम के मुख्य अभियंता हेमंत कुमार सिंह डीएसपीएम कोरबा पूर्व के मुख्य अभियंता संजीव कंसल उपस्थित रहे। साथ ही प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षद्वय श्रीमती निवेदिता बंजारा एवं श्रीमती अलका कंसल तथा संकल्प महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।
आनंद मेले में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल एवं मनोरंजक खेलों की व्यवस्था की गई थी जिनका अतिथियों एवं उपस्थितजनों ने भरपूर आनंद लिया। असम माघ बिहू थीम पर सजाया गया सेल्फी प्वाइंट तथा आकृति महिला मंडल की सदस्यों द्वारा पहनी गई पारंपरिक बिहू पोशाक आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक बिहू नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।

प्रबंध निदेशक एस.के. कटियार एवं प्रथम महिला श्रीमती प्रभा कटियार ने आयोजन की सराहना करते हुए आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शशि कोसरिया एवं कार्यकारिणी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के सफल संचालन में महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता द्विवेदी श्रीमती गंगोत्री ध्रुव श्रीमती संगीता साव एवं श्रीमती विजया शाह का विशेष योगदान रहा। वहीं कार्यकारिणी सदस्य प्रीति बंजारे अर्चना लकड़ा सुनीता परगनिया देवश्री ठाकुर यशु साहू दिव्या पित्रोदा अर्पणा झा तथा सीनियर क्लब के सचिव मुकेश पटेल का सहयोग सराहनीय रहा। आयोजन को सफल बनाने में विद्युत गृह के सिविल एवं इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस सहित सभी विभागों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
प्रधान संपादक

