Explore

Search

January 25, 2026 10:09 pm

एसपी भोजराम पटेल के सख्त निर्देश पर जैतखाम आगजनी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

समय-सीमा से पूर्व ही मामले का खुलासा ,सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संदेश ,पुलिस अधीक्षक की कड़ी चेतावनी, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

छत्तीसगढ़ ।मुंगेली ग्राम झझपुरी में धार्मिक स्थल जैतखाम जैतस्तंभ को जलाने की घटना पर पुलिस अधीक्षक मुंगेली आईपीएस भोजराम पटेल ने सख्त रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके परिणामस्वरूप लोरमी पुलिस ने अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

घटना 16-17 जनवरी की दरम्यानी रात की है, जब थाना लोरमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झझपुरी के ठाकुर देव चौक स्थित जैतखाम को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था। मामले में सूचनाकर्ता अंगद अंचल की रिपोर्ट पर थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 18/26 धारा 298, 326(जी) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

मामले की संवेदनशीलता और सामाजिक सौहार्द पर संभावित प्रभाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल तथा हरविंदर सिंह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित कर सभी पहलुओं से जांच के निर्देश दिए।

एसपी पटेल के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया फॉरेंसिक टीम से जांच कराई गई तथा आसपास के लोगों के तथ्यात्मक बयान दर्ज किए गए। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण में घटना स्थल के समीप स्थित मेडिकल दुकान के कैमरे में संदिग्ध गतिविधि सामने आई, जिसके आधार पर ग्रामीणों की मदद से आरोपी की पहचान राजेश साहू निवासी ग्राम झझपुरी के रूप में की गई।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि ग्राम में आयोजित जयंती कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट से आक्रोशित होकर उसने जैतखाम को आग लगाई। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मिट्टी तेल केरोसिन माचिस तथा घटना के समय पहने गए कपड़ों को जब्त किया गया।

एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर आरोपी राजेश साहू पिता स्व. दाउलाल साहू, उम्र 35 वर्ष, निवासी झझपुरी कला को 20 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

उल्लेखनीय है कि घटना के बाद समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। मुंगेली पुलिस ने समय-सीमा से पूर्व ही मामले का सफल खुलासा कर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

इस कार्रवाई में थाना लोरमी प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रसाद सिन्हा थाना चिल्फी प्रभारी निरीक्षक रघुवीर चंद्रा सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS