Explore

Search

January 12, 2026 7:59 am

श्रीराम कथा से पूर्व बिलासपुर में निकली ऐतिहासिक महाकलश यात्रा

15 हजार से अधिक महिलाओं की सहभागिता, नगर बना भक्तिमय

बिलासपुर।नगर में 12 जनवरी से प्रारंभ होने जा रही श्रीराम कथा के पूर्व रविवार को एक भव्य एवं ऐतिहासिक महाकलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर प्रसिद्ध संत श्री विजय कौशल जी महाराज के श्रीमुख से होने वाली श्रीराम कथा के लिए श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। पारंपरिक वेशभूषा में सजी हजारों महिलाओं की सहभागिता ने पूरे नगर को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया।

महाकलश यात्रा का शुभारंभ श्री जगन्नाथ मंगलम से हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर स्थित कथा स्थल पहुँची। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर कलश यात्रियों का स्वागत किया गया।

सिर पर कलश धारण किए एकरूप साड़ियों में सजी महिलाओं ने यात्रा को विशेष भव्यता प्रदान की। यात्रा पुराने बस स्टैंड अग्रसेन चौक सत्यम चौक मध्य नगरीय चौक सराफा लाइन सदर बाजार एवं गोल बाजार होते हुए आगे बढ़ी। महिलाएं हाथों में भगवा ध्वज लिए भक्ति गीतों और जय श्रीराम के जयघोष के साथ चलती रहीं। बीच-बीच में निकाली गई आकर्षक झांकियों ने भी श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया।

यात्रा के स्वागत में मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। घरों और दुकानों के सामने खड़े श्रद्धालुओं द्वारा लगातार पुष्पवर्षा की जाती रही। भारी भीड़ के चलते कई मार्गों पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।

आयोजन समिति के अनुसार महाकलश यात्रा में अनुमानित 15 हजार से अधिक महिलाओं ने सहभागिता की। नगर में अब तक आयोजित धार्मिक आयोजनों में यह यात्रा ऐतिहासिक एवं अत्यंत भव्य मानी जा रही है। संभवतः यह छत्तीसगढ़ अंचल की अब तक की सबसे बड़ी कलश यात्राओं में से एक रही।

कथा स्थल पर कलश यात्रा के पहुँचने पर आयोजन के मुख्य संरक्षक श्री अमर अग्रवाल ने कलश यात्रियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया तथा श्रद्धालुओं से श्रीराम कथा में नियमित सहभागिता करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर महेशचंद्र अग्रवाल, मोती सुल्तानिया गुलशन ऋषि गोपाल शर्मा सुनील सोंथालिया सुरेश चंद्र गोयल सहित राम कथा आयोजन समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS