Explore

Search

January 12, 2026 6:31 am

नानी बाई का मायरा कथा से जया किशोरी ने दिया सामाजिक संदेश

घर संभालना दुनिया का सबसे कठिन कार्य, महिलाएं निभाती हैं अहम भूमिका,जिला प्रशासन की मुस्तैदी ,कथा में भी शामिल हुए और शांति पूर्वक आयोजन निपटने में अहम रोल निभाया

बिलासपुर।श्री प्रेम सेवा परिवार के तत्वावधान में मिनोचा कॉलोनी स्थित कथा स्थल पर आयोजित तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा एवं भजन कार्यक्रम का समापन श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक संदेशों के साथ हुआ। अंतिम दिन विश्वविख्यात कथा वाचक जया किशोरी के भजनों और कथा प्रसंगों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

कथा के दौरान मायरा प्रसंग का जीवंत मंचन किया गया। श्री प्रेम सेवा परिवार के सदस्य पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ वैवाहिक भात सामग्री, 56 प्रकार के व्यंजन व मिष्ठान लेकर पंडाल पहुंचे। जया किशोरी को चुनरी ओढ़ाकर मायरा की रस्म पूरी की गई, जिससे पूरा वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया।

कथा में जया किशोरी ने नानी बाई और भगवान श्रीकृष्ण के मायरा प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि जब जीवन में विश्वास डगमगाने लगता है, तब ईश्वर स्वयं सहारा बनते हैं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण रुक्मिणी देवी एवं नरसी मेहता के साथ नानी बाई के ससुराल मायरा लेकर पहुंचे और 56 करोड़ का मायरा प्रदान किया।

इस अवसर पर जया किशोरी ने कहा कि दुनिया का सबसे कठिन कार्य घर संभालना है और यह जिम्मेदारी महिलाएं निभाती हैं। हर परिवार की नींव महिला के योगदान पर टिकी होती है।” उन्होंने महिलाओं के सम्मान, पारिवारिक मूल्यों और परंपराओं के संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में राज्य शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े विधायक धर्मजीत सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने कथा श्रवण कर आरती-पूजन किया और जया किशोरी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

एम जया किशोरी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत युवाओं को यातायात नियमों के पालन, नशे से दूर रहने, सुरक्षित वाहन संचालन तथा नाबालिगों को वाहन न सौंपने का संदेश भी भजनों के माध्यम से दिया।

तीन दिवसीय आयोजन में 10 से 12 हजार श्रद्धालुओं की सहभागिता रही, जिसमें महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। राधा-कृष्ण, वृंदावन और खाटू श्याम से जुड़े भजनों पर श्रद्धालु देर तक झूमते रहे।

समापन अवसर पर श्री प्रेम सेवा परिवार ने आईजी संजीव शुक्ला कलेक्टर संजय अग्रवाल एसएसपी रजनेश सिंह सहित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजनों के निरंतर आयोजन का संकल्प दोहराया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS