Explore

Search

January 12, 2026 6:30 am

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने CCTNS ऑपरेटरों के कार्यों की समीक्षा की

दुर्ग 11 जनवरी 2026। जिले के समस्त थानों में पदस्थ सीसीटीएनएस ऑपरेटरों के कार्यों की समीक्षा हेतु पुलिस नियंत्रण कक्ष, भिलाई के सभागृह में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसएसपी विजय अग्रवाल द्वारा की गई।

बैठक में जिले के सभी थानों में दर्ज प्रकरणों के चालान, सीसीटीएनएस में आईआईएफ फॉर्म की डाटा एंट्री, नॉन एफआईआर प्रकरणों जैसे गुम इंसान, मर्ग, एमएलसी, फैना, शिकायत एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समयबद्ध एवं सटीक प्रविष्टि की समीक्षा की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि 1 जनवरी 2026 से सभी पुलिस प्रक्रियाएं पूर्णतः ऑनलाइन, समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से निष्पादित की जाएं। थाना स्तर पर एफआई आर चार्जशीट एवं केस डायरी की त्वरित एंट्री सुनिश्चित करने, मेडलीपीआर पोर्टल के माध्यम से एमएलआर एवं पीएमआर रिपोर्ट डिजिटल हस्ताक्षर सहित प्राप्त करने ई-एफएसएल के माध्यम से नमूनों को ऑनलाइन प्रेषित कर परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त करने तथा ई-अभियोजन में स्वीकृति उपरांत ई-चार्जशीट समय-सीमा में न्यायालय प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त ई-समंस की तामील, आईआईएफ -6 डाटा एंट्री, ITSSOपोर्टल के माध्यम से महिलाओं से संबंधित अपराधों की मॉनिटरिंग समय-सीमा में चालान प्रस्तुत करना, सिटिजन पोर्टल पर एफआईआर का समय पर प्रकाशन एवं सिटिजन सर्विसेस से प्राप्त चरित्र सत्यापन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।

थाना स्तर पर अनुपालन एवं जिला स्तर पर एग्रीगेट मॉनिटरिंग करते हुए Server–Client Model अपनाकर डाटा एंट्री को तेज एवं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान CCTNS कार्यालय से आरक्षक काशी बरेठ द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से पृथक से प्रशिक्षण प्रदान कर तकनीकी समस्याओं का निराकरण भी किया गया।उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर भी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS