एएसपी रश्मित कौर चावला ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की
बिलासपुर छत्तीसगढ़ । जिले में साइबर ठगी का एक और गंभीर मामला सामने आया है, जहां फर्जी मोटर चालान के मैसेज के जरिए साइबर ठगों ने रिटायर्ड अधिकारी के परिवार को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया। मोबाइल पर आए एक लिंक पर क्लिक करते ही बैंक खाता खाली हो गया।
मामला सकरी थाना क्षेत्र के मंगला चौक स्थित एमजी होम्स, मकान नंबर सी-2 का है। पीड़ित रिटायर्ड उपसंचालक अभियोजन गया प्रसाद मालवीय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सुषमा मालवीय के नाम से एचडीएफसी बैंक मंगला चौक शाखा में बचत खाता संचालित है।
26 दिसंबर को सुषमा मालवीय के मोबाइल फोन पर मोटर चालान से संबंधित एक संदेश प्राप्त हुआ। संदेश में दिए गए लिंक को खोलते ही मोबाइल फोन हैक हो गया। इसके बाद कुछ ही मिनटों के भीतर बैंक खाते से कुल 5 लाख 76 हजार रुपये की राशि अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए निकाल ली गई।
ठगी का पता चलते ही पीड़िता ने तत्काल साइबर अपराध के टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर सकरी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर एएसपी रश्मित कौर चावला ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि साइबर ठग लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। किसी भी अनजान नंबर से आए मैसेज, कॉल या लिंक पर बिना सत्यापन के क्लिक न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
प्रधान संपादक

