Explore

Search

January 11, 2026 4:07 pm

जशपुर में 51 लाख की चोरी का एसएसपी ने किया खुलासा, भतीजी ही निकली साजिशकर्ता,आरटीओ निकुंज संदेह के घेरे में इतना माल आया कहा से

पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, अन्य की तलाश जारी

जशपुर।जिला जशपुर के थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम केराडीह रैनीडांड में हुई लाखों रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में जशपुर पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से नकद राशि, सोने के आभूषण, मोबाइल फोन और एक कार सहित कुल 51 लाख 82 हजार 300 रुपये मूल्य का माल बरामद किया गया है।

एसएसपी आईपीएस शशि मोहन सिंह ने बताया चोरी की इस घटना की मुख्य आरोपी पीड़िता की भतीजी ही निकली, जिसने अपने बॉयफ्रेंड और अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि आईफोन खरीदने के लालच में पहले छोटी राशि निकाली गई, बाद में पूरे सूटकेस में रखी नकदी और आभूषण चोरी कर लिए गए।

क्या है पूरा मामला

थाना नारायणपुर में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 6 दिसंबर 2025 को सुषमा निकुंज पति विजय कुमार निकुंज, निवासी ग्राम केराडीह रैनीडांड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पुराने घर से 15 लाख रुपये नकद तथा सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये से अधिक बताई गई थी।

जांच के दौरान सामने आया कि प्रार्थिया की भतीजी मिनल निकुंज ने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान और अन्य साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से चोरी की। आरोपियों ने चोरी की रकम से महंगी कार खरीदी, बाहर जाकर पार्टियां कीं और सोने के बिस्किट बेचकर राशि आपस में बांट ली।

रांची से हुई गिरफ्तारी

घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस को तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी मिनल निकुंज और अनिल प्रधान रांची (झारखंड) के एक होटल में रुके हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर जशपुर लाया और 14 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इसके बाद अन्य आरोपियों अभिषेक इंद्रवार लंकेश्वर बड़ाईक और अलीशा भगत को भी अलग-अलग तिथियों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

बरामद सामग्री

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर एक हरियर कार, 86,300 रुपये नकद, सोने का कड़ा, मंगलसूत्र, 100 ग्राम, 50 ग्राम और 20 ग्राम के सोने के बिस्किट, एक आईफोन तथा चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बरामद संपत्ति की कुल वर्तमान कीमत लगभग 51 लाख 82 हजार 300 रुपये आंकी गई है।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़े कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है। उनकी तलाश जारी है और शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों की भूमिका

इस कार्रवाई में साइबर सेल जशपुर के निरीक्षक संत लाल आयाम, थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक राजकुमार कश्यप सहित पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

चोरी के इस प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बड़ी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया गया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS