Explore

Search

January 12, 2026 4:48 am

शिव नाम का स्मरण ही मोक्ष का मार्ग : ईश्वरी देवी,पत्रकार कॉलोनी में शिव महापुराण कथा का समापन

बिलासपुर।पत्रकार कॉलोनी में आयोजित शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन कथावाचिका ईश्वरी देवी ने ज्योतिर्लिंग की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव ही मनुष्य को सांसारिक बंधनों से मुक्त कर सकते हैं। शिव भक्ति से सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। शिव पुराण के श्रवण एवं शिव नाम स्मरण से पापों का नाश होता है तथा मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है।

कथावाचिका ईश्वरी देवी ने कहा कि शिव महापुराण सम्पूर्ण ज्ञान का निचोड़ है। इसमें भगवान शिव के विविध रूपों की कथाओं के माध्यम से भक्ति, ज्ञान और आध्यात्मिक जीवन का सार प्रस्तुत किया गया है, जिससे भक्तों को आत्मिक शांति एवं कल्याण की अनुभूति होती है।

उन्होंने कहा कि भगवान शिव पापों का नाश करने वाले तथा अत्यंत सरल स्वभाव के देव हैं, इसी कारण उन्हें भोले भंडारी कहा जाता है। वे अपने नाम के अनुरूप शीघ्र ही प्रसन्न होकर भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने धार्मिक आयोजनों में भावनात्मक सहभागिता को आवश्यक बताते हुए कहा कि ज्ञान, धर्म, भक्ति और सत्संग के साथ शिव-स्मरण कर शिव तत्व को आत्मसात करना चाहिए।

पूर्णाहुति, परायण पूजन एवं भंडारे के साथ होगा समापन

पत्रकार कॉलोनी में आयोजित शिव महापुराण कथा के नौवें दिन शुक्रवार 9 जनवरी को सुबह 8 बजे से गीता दान, पूर्णाहुति एवं परायण पूजन का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए भोग-भंडारे का आयोजन किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS