बिलासपुर. सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता वाली परिषदद्वारा वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर स्काउट गाइड जंबूरी को रद्द करने के बाद अब शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव को इसका अध्यक्ष बताया गया है. इसे ही हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है.
इस मामले में अग्रवाल की ओर से हाईकोर्ट में रिट पिटीशन लगे गई है. इसमें कहा गया है कि, उन्हें अध्यक्ष के पद से एकतरफा कार्रर्वाई करते हुए हटाया गया है. बिना सुनवाई का अवसर दिए और उनका पक्ष जाने बिना यह किया गया है जो कि एक अविधानिक कार्रवाई है. वह स्वयं भी राज्य जे एक वरिष्ठ सांसद हैं, इस तरह का निर्णय लेने से पहला उनसे भी बात की जानी चाहिये थी.
छत्तीसगढ़ में स्काउट्स गाइड्स की राष्ट्रीय जंबूरी पर घमासान मच गया सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता वाली परिषद ने वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर जंबूरी को रद्द कर दिया था ,लेकिन स्काउट्स के छत्तीसगढ़ राज्य आयुक्त ने इस भ्रामक बता कहा कि बालोद जंबूरी यथावत है* स्काटस-गाइड परिषद ने छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों को देखते हुए इसे रद्द कर दिया था. परिषद के अध्यक्ष सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पदाधिकारियों ने इसे स्थगित करने का निर्णय लिया था* छत्तीसगढ़ राज्य आयुक्त ने इसे भ्रामक बताते हुए कहा था कि बालोद में यह आयोजन 9 से 13 जनवरी तक यथावत है. सांसद अग्रवाल की अध्यक्षता वाली परिषद ने वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर जंबूरी को रद्द कर दिया, लेकिन स्काउट्स के छत्तीसगढ़ राज्य आयुक्त ने इसे भ्रामक बताया* इस बीच स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव को स्काउट्स का परिषद् बताया जा रहा है.
प्रधान संपादक

