Explore

Search

January 26, 2026 4:46 am

नशा तस्करों पर बिलासपुर पुलिस का निर्णायक प्रहार, अवैध नेटवर्क की कमर टूटी

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा नशा समाज के लिए गंभीर चुनौती है। तस्करों के खिलाफ केवल गिरफ्तारी ही नहीं, बल्कि अवैध कारोबार से अर्जित संपत्तियों की जब्ती कर उनकी आर्थिक रीढ़ तोड़ी जा रही है। इस दिशा में सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

बिलासपुर जिले में नशा तस्करी के खिलाफ वर्ष 2025 में पुलिस ने अब तक की सबसे सख्त और व्यापक कार्रवाई की है। NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामलों में लगातार प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न केवल बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए, बल्कि नशे के कारोबार से अर्जित संपत्तियों को भी जब्त कर तस्करों के नेटवर्क पर सीधा प्रहार किया है।

पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग, मुखबिर तंत्र और तकनीकी इनपुट के आधार पर गांजा, नशीली गोलियां, इंजेक्शन और अन्य प्रतिबंधित पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी। अंतरराज्यीय नेटवर्क पर भी विशेष नजर रखी गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि बिलासपुर पुलिस नशे के खिलाफ केवल स्थानीय नहीं, बल्कि संगठित गिरोहों पर भी कार्रवाई कर रही है।

इस अभियान की सबसे अहम कड़ी SAFEMA एक्ट के तहत की गई संपत्ति जब्ती रही। पुलिस ने नशा तस्करी से अर्जित करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन, मकान, वाहन और बैंक खातों को जब्त कर यह संदेश दिया कि अवैध कारोबार से अर्जित संपत्ति सुरक्षित नहीं है। अधिकारियों के अनुसार जब तस्करों की आर्थिक रीढ़ टूटती है, तभी नशे के नेटवर्क को स्थायी रूप से कमजोर किया जा सकता है।

पुलिस ने नशा तस्करी के मामलों में ‘एंड-टू-एंड’ जांच को प्राथमिकता दी। इसका उद्देश्य केवल निचले स्तर के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि पूरे नेटवर्क की पहचान कर मुख्य सरगनाओं तक पहुंचना रहा। पूछताछ और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर कई मामलों में आगे-पीछे जुड़े आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

इसके साथ-साथ पुलिस ने नशा विरोधी जागरूकता को भी अभियान का अहम हिस्सा बनाया। स्कूल-कॉलेजों, मोहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि केवल सख्ती से नहीं, बल्कि जागरूकता से ही समाज को नशामुक्त बनाया जा सकता है।

इस मामले में एसएसपी सिंह ने कहा कि नशा केवल कानून-व्यवस्था का मुद्दा नहीं, बल्कि सामाजिक समस्या है। इसी कारण नशा तस्करों पर सख्ती के साथ-साथ समाज को सुरक्षित रखने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। वर्ष 2025 की कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिलासपुर पुलिस नशे के खिलाफ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS