बिलासपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्कूटी चोरी का एक मामला सामने आया है। भारतीय नगर चौक के पास स्थित एक डॉक्टर की क्लीनिक के सामने खड़ी स्कूटी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। बाद में चोरों ने स्कूटी को उसलापुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में छोड़ दिया, लेकिन डिक्की में रखा एप्पल आइपैड पार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

तारबाहर क्षेत्र में रहने वाले उत्कर्ष राय (37) एमआर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वे भारतीय नगर चौक के पास एक डॉक्टर की क्लीनिक में किसी कार्य से पहुंचे थे। क्लीनिक के सामने उन्होंने अपनी स्कूटी खड़ी की और जल्दबाजी में स्कूटी की चाबी वाहन में ही छोड़ दी। इसके बाद वे क्लीनिक के अंदर चले गए। करीब 40 मिनट बाद जब वे बाहर लौटे तो स्कूटी वहां से गायब थी। स्कूटी नहीं मिलने पर उत्कर्ष राय ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अपनी स्कूटी में लगे जीपीएस सिस्टम को मोबाइल पर चेक किया। जीपीएस लोकेशन से पता चला कि स्कूटी उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास खड़ी है। इस जानकारी के बाद वे तत्काल उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन की पार्किंग में स्कूटी तो मिल गई, लेकिन जब उन्होंने डिक्की खोली तो उसमें रखा कीमती एप्पल आइपैड गायब था। इससे स्पष्ट हो गया कि चोर स्कूटी चोरी करने के बाद उसमें रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए और पहचान से बचने के लिए वाहन को स्टेशन परिसर में छोड़ गए। घटना के बाद पीड़ित ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि स्कूटी चोरी के बाद किस रास्ते से ले जाई गई और किन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
प्रधान संपादक

