Explore

Search

December 20, 2025 2:21 pm

गांव से छुट्टी मनाकर लौट रहे सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मौत

बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान ओवरब्रिज के पास गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक सवार जवान को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश शुरू कर दी है।


कोरबा जिले के हरदीबाजार अंतर्गत जोरहाडबरी निवासी मनीष कुमार आदिले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में पदस्थ थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में थी। पिछले दिनों वे छुट्टी लेकर अपने गृहग्राम आए हुए थे। मनीष का एक मकान बिलासपुर में भी है, जहां उनका परिवार निवास करता है। परिजनों के अनुसार गुरुवार को मनीष बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर अपने गृहग्राम गए थे। रात करीब तीन बजे वे अपने परिचित उदय पाल ओगरे के साथ बाइक से बिलासपुर लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे लालखदान ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन के चालक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। हादसे में मनीष कुमार के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उदय पाल ओगरे को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद परिजन शव को गृहग्राम ले गए, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपी वाहन चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS